अंधाधुध बिजली कटौती से आमजन बेहाल
लालगंज, रायबरेली। नगर व ग्रामीण इलाको में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती से लोग परेशान है। अंधाधुध हो रह बिजली कटौती से लालगंज के छात्र, व्यापारी, किसान सभी को समस्याओं से जूझना पड़़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से किसानो के खेतो की सिंचाई नही हो पा रही जिसके चलते धान की फसल सूखने की कगार पर है साथ ही नयी फसलो को बोने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक घंटे में ही आठ से दस बार हो रही ट्रिंपिग से किसान ही नही व्यापारी वर्ग भी परेशान है।
बिजली पर निर्भर व्यापारियों को धंधा चैपट हो रहा है जबकि उन्हे आने वाले नवरात्रि के त्योहारो के चलते दुकानो की तैयारी भी करनी है लेकिन कटौती ने उनका खेल बिगाड दिया है। वही प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर बोर्ड आदि की तैयारी में लगे छात्रो को उमस के दौरान हो रही कटौती से उनकी शिक्षा बाधित हो रही है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर अधिकारियो से जल्द ही प्रतिनिधि मंडल मिलेगा जिसके जिसमें आने वाले महत्वपूर्ण त्योहारो को देखते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने की मांग की जायेगी। वही विद्युत विभाग ने हो रही कटौती के सवाल पर बताया कि लाईन मेें फाल्ट व ऊपर से हो रही रोस्टिंग के चलते समस्या हो रही है। जल्द ही इसे दुरूस्त किया जायेगा।
- संदीप कुमार फिजा