बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

397

रायबरेली-बेख़ौफ़ बदमाशों ने बीती रात ग्रामीण बैंक ऑफ बरोड़ा डीह ब्रांच में तैनात पीओ को पैदल आये बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर बदमाश मौके से घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गये।पुलिस के मुताबिक बीओबी बैंक के जय प्रकाश पाल मूलतःकानपुर के रहने वाले थे। रायबरेली जिले के डीह ब्रांच में मैनेजर के पद पर तैनात थे। बैंक पीओ की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हैं।

बदमाश ने मील एरिया थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में घटना को अंजाम दिया। हर दिन की तरह शाम को डयूटी से वापिस अपने किराए के घर पर कार से वापिस पहुँचे थे अभी वो अपने कार से कुछ सामान निकाल रहे थे कि तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाश ने पीछे से आकर बैंक पीओ पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया गोली लगते ही बैंक मैनेजर की घटनास्थल पर ही म्रत्यु हो गई वही बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया ।

वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल में एसपी ,एएसपी,सीओ सिटी के अलावा बैंक यूनियन के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। बैंक मैनेजर की हुई हत्या को लेकर बैंक यूनियन के कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिला। उन्होंने कहा की जिस तरह से ब्रांच बैंक पीओ को गोली मारी गई है यह घटना बेहद दुःख द है। अपराधी कौन लोग हैं उन्हे किस वजह से गोली मारी गई है पुलिस इसकी जांच में जुटी है। इस दौरान उन्होने कहा की पुलिस दोषी व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर.घटना क़ा ख़ुलासा करे वही एसपी श्लोक कुमार ने बताया की बीओबी बैंक के डीह स्थित शाखा में बैंक मैनेजर थे। हर दिन की तरह वो अपनी ड्यूटी को खत्म कर शाम लगभग 8:30 बजे अपने श्याम नगर स्थित किराए का घर में अपनी कार से पहुँचे थे घर के पहले ही पहले से घात लगाए बैठे बदमाश ने पीछे से आकर बैंक पीओ को गोली मार दी ,घटना की पूरी वारदात घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, गोली बैंक मैनेजर को क्यूँ और किसने मारी है पुलिस इस पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गोली मारे जाने के हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।जिसको लेकर पुलिस की 4 टीमो का घटन कर दिया गया हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click