दो हजार के नोट से पेट्रोल पम्पों व शराब की दुकानों में बिक्री बढ़ी

8

हमीरपुर। दो हजार के नोट के बारे में जब से 30 सितम्बर तक बदलने की खबर आई है तब से पेट्रोल पम्पो व शराब की दुकानों में इनकी गिनती ज्यादा हो गई है। लोगो का मानना है कि ऐसी भीषण गर्मी में बैंकों में लाइन लगाने से अच्छा है कि इन दो उपयुक्त जगहों पर इन्हें बदल लिया जाए।

कस्बे के पम्प संचालक देवांश सरोज, पीयूष श्रीवास्तव, रोहित कुमार आदि ने बताया कि इस घोसणा के पहले पूरे दिन में दो हजार के आठ से 10 नोट ही पम्पो में आते थे सबसे ज्यादा तेल की बिक्री पांच सौ के नोटो से होती थी। जब से दो हजार के नोटो के बारे में घोषणा हुई है तब से कई लोग 100 से 200 का तेल लेने आ रहे है तो दो हजार का नोट थमा रहे है। वो लोग केवल अपने दो हजार का छुट्टा लेने आ रहे है।

वहीं शराब की दुकानों के सेल्समैन अरबिंद कुमार, भूरा यादव आदि ने बताया कि बीयर या अंग्रेजी सहित देश पौआ लेने वाले लोग अब दो हजार का नोट लेकर आ रहे है।

उन्होंने बताया कि पहले कई कई दिन दो हजार का नोट देखने को नही मिलता था अब भरमार है। पम्पो व शराब की दुकानों में मौजूदा समय मे दो हजार के नोट के चलते छुट्टा रुपयों की कमी हो रही है। जिसके चलते पम्प संचालक व शराब की दुकानों के सेल्समैन परेशान है।

  • एमडी प्रजापति
Click