अयोध्या। बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के बैती कला पंचायत भवन पर बुधवार को आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक बीकापुर के एडियो आईएसबी बद्रीनाथ पांडे और अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के लाभ के संबंध में टिप्स दिया। और शासन द्वारा स्वयं सहायता समूह के जरिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बताया गया।
उन्होंने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने भीतर कला कौशल विकसित होने के बाद स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी। जिसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। तथा खुद का उद्योग स्थापित करके घर के आर्थिक जरूरत को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
उत्तर प्रदेश खाद एवं ग्राम उद्योग विभाग द्वारा घरेलू उद्योग स्थापित करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अनुदान तथा ब्याज मुक्त ऋण भी प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस मौके पर अधिकारी और पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
- मनोज कुमार तिवारी