कंगना रनौत ने अयोध्या में किया रामलला का दर्शन

25

अयोध्या। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को राम नगरी अयोध्या पहुंची। वैसे तो वे यहां अपनी आने वाली फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं, लेकिन उन्होंने रामलला के दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद भी लिया बता दें कि दिल्ली में रामलीला मैदान में रावण दहन में शिरकत करने के बाद वे सीधे अयोध्या पहुंची। उनकी आने वाली फिल्म तेजस रिलीज़ होने से पहले ही सुर्ख़ियों में हैं।

रामलला के दर्शन के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में कहा, आखिरकार रामलला का मंदिर बन गया। इसके लिए शताब्दियों से हिन्दुओं ने संघर्ष किया और हमारी पीढ़ी इस ऐतिहासिक दिन की साक्षी बन रही है। कहां कि मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखा है और रिसर्च भी किया है।

मंदिर के लिए 600 वर्षों का लंबा संघर्ष रहा है, लेकिन अगर यह आज संभव हुआ है तो मोदी और योगी सरकार की वजह से। जैसे ईसाईयों का सबसे बड़ा धर्मस्थल वैटिकन सिटी है वैसे ही राम मंदिर हिन्दुओं के लिए है। यह देश और सनातन धर्म के लिए विश्व के सामने सबसे बड़ा सिंबल होगा। हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की काफी अहम भूमिका है।

कंगना रनौत की फिल्म तेजस अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और उस पर हुए आतंकी हमले की थीम पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत अयोध्या के राम मंदिर को आतंकी हमले से बचाने वाली हैं। फिल्म तेजस का एक ट्रेलर भी लांच हो चुका है, जिसकी काफी सराहना भी हुई थी। इसी फिल्म की सफलता के लिए कंगना रनौत ने रामलला से आशीर्वाद लिया।

फिल्म तेजस के ट्रेलर में दिख रहा है कि एक मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। लोगों का कहना है कि ट्रैलर में दिख रहा मंदिर राम मंदिर ही है। हालांकि फिल्म में राम मंदिर का जिक्र नहीं है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। रोनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन के तहत बनी यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click