ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया

42

महोबा , आज 18 मार्च 2024 को विकास खण्ड चरखारी (महोबा) में विकास खण्ड सभागार में ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक  का आयोजन किया गया बैठक ADO पंचायत राकेश त्रिपाठी जी एव  राहुल उपाध्याय जी की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में सचिव रमेश गुप्ता जी, सोहिल जी, शोएब जी, आदित्य जी, लाखन जी व अन्य पदाधिकारी के साथ साथ ग्राम पंचायतों के प्रधान एव पंचयात सहायक के साथ 70 प्रतिभागी मौजूद रहे शुरुआत मे ADO सर और अन्य अधिकारियों को पौधे  देकर सम्मानित किया गया।

बैठक की शुरुआत में जिला समन्वयक महोबा राहुल कुमार के द्वारा संस्था वा MRC टीम का परिचय देते हुए बैठक के उद्देश्य पर चर्चा की गई जिसमे संस्था के जिले में किए गए अब तक के कार्य वा  सरकारी समन्वय पर चर्चा की गई और संस्था द्वारा संचालित मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211, महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे में  जानकारी दी गई और हेल्पलाइन नंबर का पंचायत स्तर प्रचार प्रसार हेतु चर्चा की गई जिसमे सभी प्रधानों द्वारा अपनी अपनी पंचायत में प्रचार हेतु सहमति दी गई उसके बाद क्रमानुसार बाकी टीम साथियों JSF द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सुविधाओ पर चर्चा की गई।

FO साथी द्वारा हेल्पलाइन नंबर और बंधुआ मजदूर और सुरक्षित पलायन के प्रति जागरूकता के लिए उपस्थित लोगों के साथ चर्चा की, जन साथियों द्वारा क्रमानुसार सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंचायत के सहयोग पर चर्चा कर MRC टीम  द्वारा किए गए कार्य के बारे में बताया गया उसके बाद ADO पंचायत जी के द्वारा संस्था की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार की मीटिंग पंचायत स्तर पर करने की बात कही गई और सभी प्रधानों को पंचायत में हेल्पलाइन नंबर के प्रचार हेतु टीम का सहयोग हेतु कहा गया। और सभी के मोबाइल में मजदूर हेल्पलाइन नंबर सेव करवाया उसके बाद महिलाओं से संबंधित महिला हेल्पलाइन नंबर और योजनाओं के बारे में जानकारी दी उसके बाद MRC टीम साथियों  द्वारा उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए मीटिंग का समापन किया गया मीटिंग में जन साहस संस्था के जिला समन्वयक राहुल कुमार जी फील्ड ऑफिसर ममता जी, राजेश जी, जनसाथी फैसिलिटेटर कमलेश जी, रिसोर्स सेन्टर फैसिलिटेटर तनवीर जी, जनसाथी अमरकांत जी और चंद्रशेखर जी मौजूद थे। और सभी के लिए शुल्पाहार के व्यवस्था की गयी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click