भगवान भोले के हाथ में त्रिशूल तो सीएम योगी के हाथ में बुलडोजर – राजवीर सिंह

8

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा विधायक जीतने के साथ योगी को मुख्यमंत्री बनाना है।अयोध्या की यह पवित्र जमीन है जिसके लिए बाबू कल्याण सिंह ने अपना त्याग किया।विधान सभा के बहरास में भाजपा प्रत्याशी विधायक राम चन्द्र यादव के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित करने आये भाजपा के एटा के संसद पूव मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि अब तक 27 विधान सभाओं में सभाएं की लेकिन महिलाओं की संख्या इतनी कही नहीं देखी।कोई टक्कर में नहीं है।चुनाव एक तरफा है।बीजेपी 325 से अधिक सीटें जीतेंगे। सबका साथ सबका विकास का नारा जमीन पर साकार किया।कांग्रेस कही लड़ाई में नहीं है।अयोध्या की जमीन पर जिसके लिए बाबू कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी ठोकरा दिया।इस पवित्र जमीन पर वोट मांगने आया हूं।योगी व मोदी के विकास कार्यों व राष्ट्रहित में भाजपा को एक एक वोट जाना चाहिए।भाजपा सरकार ने ढाई साल कोरोना महामारी के दौरान किसी भी गरीब को भूखा सोने नहीं दिया।बहू बेटी की इज्जत सुरक्षित रहे।दंगा मुक्त प्रदेश हो। इसलिए यूपी के लिए योगी उपयोगी है। कालेज में जाने वाली छात्रा को स्कूटी फ्री और किसानों की सिंचाई फ्री सहित संकल्प पत्र की घोषणाओं को गिनाकर जनसमर्थन मांगा।कहा कि भगवान भोले के हाथ में त्रिशूल,कृष्ण के हाथ में सुदर्शन चक्र व श्रीराम के हाथ में धनुष है तो सीएम योगी के हाथ में बुलडोजर है।बड़ी चीज प्राप्ति करने के लिए छोटी चीज छोड़नी पड़ती है।लड़ाई विधायक जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि योगी को मुख्यमंत्री बनाना है। यह पवित्र जमीन है जिसके लिए बाबू कल्याण सिंह ने अपना त्याग किया।बाबू जी को सच्ची श्रधांजलि देनी होगी तो एक एक वोट भाजपा को देकर यहां के प्रत्याशी रामचन्द्र यादव को जीता देना।इस दौरान मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी,सुनील मिश्र,राजेश शर्मा,महेंद्र पांडेय,रमेश तिवारी एडवोकेट,राम नेवल लोधी,राम सनेही लोधी,नरेंद्र राजपूत,श्रीकृष्ण लोधी,शिव कुमार पाठक,श्री नाथ पाठक सहित काफी भीड़ मौजूद रही।

Click