भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं – योगी आदित्यनाथ

45

अयोध्या में राम मंदिर बनवाए जाने का वादा भाजपा ने किया निर्माण कार्य हो रहा

सैफई के चाचा भतीजा,दिल्ली के भाई बहन व बसपा की बहन जी कर पाती

10 मार्च के बाद हम दो करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन देंगे-योगी आदित्यनाथ

लालगंज(रायबरेली)।सोमवार को लालगंज स्थित बैसवारा इंटर कालेज खेल मैदान में आयोजित भाजपा की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तय समय से घंटों देरी से पहुंचे बावजूद उनको सुनने के लिए भारी भीड़ वहां पर मौजूद रही।लगभग 20 मिनट के सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कर्ज माफ किया है!भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नही है।अयोध्या में राम मंदिर बनवाए जाने का वादा भाजपा ने किया था अब वहां पर भव्य राम मंदिर बन रहा है!उन्होंने मौजूद लोगों से पूंछा क्या यह काम सैफई के चाचा भतीजा,दिल्ली के भाई बहन व बसपा की बहन जी कर पाती।उन्होंने कहा कि 2017 के पहले बडे पैमाने पर दंगे होते थे लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद से दंगे नहीं हुए।सपा व बसपा सरकारों में सैकड़ों दंगे हुए थे,सैकड़ों लोग मारे जाते थे और तो और शिकायत लेकर जाने वाले दंगा पीड़ितों पर ही मुकदमें दर्ज कर दिए जाते थे लेकिन अब दंगा करने वालों को पता है कि उनकी पीढ़ियां इसकी भरपाई करते-करते थक जाएंगी!मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने किसानों के कजर्माफी का वायदा किया था जिसे पूरा किया गया है!अकेले रायबरेली के 81700 किसानों का कर्ज माफ हुआ है!3 लाख 60 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही कर्जमाफी,महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी रोमियो स्कवॉड व अवैध बूचडख़ाने को बंद करने जैसा साहसिक कदम उठाया गया!सपा ने सरकार बनने के बाद पहला काम अयोध्या के रामजन्म भूमि पर हमला करने वालों,काशी के संकट मोचन मंदिर में हमला करने वालों,वाराणसी के न्यायालय पर हमला करने वालों,रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वालों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने का काम किया था।वहीं भाजपा सरकार बनते ही दंगाइयों व आतंकवादियों पर शिकंजा कसने का काम किया गया है।तीन दिन पहले गुजरात सरकार ने सीरियल ब्लास्ट मामले पकड़े गए 77 आतंकियों में से 30 आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनायी है।8 आतंकवादियों का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश से है,जिनके अब्बाजान रामपुर में सपा का प्रचार कर रहे हैं!मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की कीमत पर राजनीति नहीं हो सकती है!उन्होंने कहा कि मोदी वैक्सीन व बीजेपी वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई है!डबल इंजन की सरकार में डबल डोज मिल रहा है!भाजपा सरकार बनने के बाद रायबरेली में 50 हजार लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हैं व 2 लाख 34 हजार 800 गरीबों को शौचालय मिल पाया!मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने तय किया है कि अभी तो एक करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन दे रहे हैं,10 मार्च के बाद हम दो करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन देंगे,जिसका खर्च भी मां बाप पर नहीं आएगा अपितु जितना खर्च डिजिटल एक्सेस में आएगा हम लोग स्वयं वहन करेंगे!सम्बोधन समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि पहले मतदान करें,फिर जलपान करें।वहीं मुख्यमंत्री के सम्बोधन के पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 2017 का चुनाव जनता ने लडा था और 2022 का चुनाव भी जनता ही लड रही है!मैं ठेकेदारी नहीं स्वाभिमान से राजनीति करता हूं!मैंने कभी झूंठ की राजनीति नहीं की!इस दौरान गिरीश नारायण पांडेय,जिलाध्यक्ष रामदेव पाल,अनूप पांडेय,के०सी० गुप्ता,चंद्र प्रकाश पांडेय,आशुतोष शुक्ला (मंडल अध्यक्ष लालगंज),जे०पी० सिंह,शिवराम रावत (ब्लॉक प्रमुख,डलमऊ),भाष्कर स्वरुप जी महराज,ब्रजेश दत्त गौड (नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ),मनोज अवस्थी,शिव प्रकाश पांडेय,रवि सिंह,अजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे!

*कांग्रेस से टिकट न मिलने से खफा रत्ना पांडेय ने भाजपा को दिया समर्थन*

इस दौरान मंच पर विधानसभा सरेनी से कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर टिकट मांगने वाली रत्ना पांडेय भी मौजूद रहीं।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र बहादुर सिंह को अपना समथर्न देने की बात कही और कहा कि जितना प्यार जनता ने मुझे दिया है मैं चाहती हूं उतना ही प्यार आप धीरेंद्र बहादुर सिंह को दीजिए!

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click