भारतीय डाक विभाग की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए लगा मेगा कैंप

12

रिपोर्ट- अनूप सिंह

बछरावां रायबरेली — बछरावां विकासखंड की कसरावां ग्राम सभा में भारतीय डाक विभाग की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस मेगा कैंप में डाकघर से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई। वहीं मुख्य रूप से डाक निरीक्षक पश्चिम उपमंडल रायबरेली शोभनाथ यादव ने सुकन्या समृद्धि खाता को प्राथमिकता देते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में आम जनमानस को विस्तृत से अवगत कराया। सुकन्या समृद्धि खाते में एक दिन से 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता खोला जा सकता है। जिसमें न्यूनतम 250 रूपए से डेढ़ लाख रुपए तक की धनराशि बालिका के खाते में प्रतिवर्ष जमा की जा सकती है। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पेंशन योजना व भारतीय डाक जीवन बीमा योजना के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया। इस मौके पर डाक सर्वेक्षक सूरज चौरसिया, शाखा डाकपाल मानसिंह, अनिल अवस्थी, कृष्णा नंदन, बिंद्रराज सिंह व इम्तियाज अली मौजूद रहे। मुख्य रूप से बैठक में डोर टू डोर विजिट करके सुकन्या समृद्धि योजना व बीमा योजना की जानकारी देने के लिए भी प्रेरित किया गया। जिससे गांव की सभी बालिकाओं के खाता खुलवाए जा सके सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई थी। जिसका लक्ष्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ था। इसमें जमा धन राशि पर 8.4 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इस बैठक में ग्राम प्रधान शैलेश कुमार, रत्नेश कुमार, धनराज सिंह व सुरेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Click