एमएसपी किसानों का अधिकार है। काले कानून वापस लो
लालगंज रायबरेली- भीख नहीं रोजगार चाहिए हमें हमारा अधिकार चाहिए एमएससी किसानों का अधिकार है। काले कानून वापस लो के नारों के साथ पैदल मार्च निकाला गया भारत छोड़ो आंदोलन की 79 वी जयंती के अवसर पर सरकार के कुप्रशासन के विरोध में विधानसभा स्तरीय भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन पर युवा कांग्रेस कमेटी लालगंज द्वारा विधानसभा स्तर पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे पर सरेनी विधानसभा कांग्रेस कमेटी लालगंज में प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक सिंह, विजय शंकर अग्निहोत्री,रवींद्र सिंह व कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड नियमो का पालन करते हुए गांधी चौराहा स्थित गांधी चबूतरे से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का शुभारंभ हुआ उसके बाद गांधी चौराहा होते हुए तिकोना पार्क में लालचंद स्वर्णकार की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मोदा मंडी होते हुए वीरा पासी चौक पर वीरा पासी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रैली मुख्य बाजार, चिकमंडी होते हुए बेहटा चौराहा में बृज नंदन पांडे की मूर्ति में माल्यार्पण कर रैली का समापन हुआ उसके बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा राना बेनी माधव बक्श की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली का पूर्ण रूप से समापन किया गया।इस दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अब तक महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पाई। ऐसे में गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार का लालच देकर उनसे वोट तो ले लिया, लेकिन अब उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। आज ऐसा युवा रोजगार के अभाव में दर-दर को ठोकर खाने को मजबूर है। ऐसी सरकार को अब गद्दी छोड़ देनी चाहिए नहीं तो आने वाले चुनाव में ऐसी सरकार को जवाब देने के लिए जनता भी अपना मन बना चुकी है, इस बार की हार भाजपा शायद कभी भूला नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के अच्छे दिन भले न आए हों लेकिन भाजपा के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं। लेकिन ये सरकार अब ज्यादा दिन की नहीं है।इस मौके पर लालगंज ब्लाक अध्यक्ष कामता प्रसाद गौड़, सरेनी प्रभारी दीपेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, अनूप बाजपेई, कमल चौहान, महेश शर्मा, सतीश पासवान, गिरीश चौहान सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट