-
भैंस चोर गिरोह को पकड़ने में ग्रामीणों की कामयाबी पर पुलिस बन रही हीरो
-
भैंस चोर गिरोह के पर्दाफाश का श्रेय लेने में जुटी पुलिस की हो रही किरकिरी
सरेनी, रायबरेली। सरेनी पुलिस के खेल भी बड़े निराले हैं! महफिल लूटने में सरेनी पुलिस का कोई दूसरा प्रतिस्पर्धी नहीं है। मौके की नजाकत व अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरेनी पुलिस किसी भी हद तक गिर सकती है,जिसका जीता जागता उदाहरण भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश घटनाक्रम है।
प्रेस नोट जारी कर सरेनी पुलिस अपना गुड़वर्क बता रही है,जबकि हकीकत में इसका श्रेय ग्रामीणों को मिलना चाहिए।जांबाज ग्रामीणों के गुड़वर्क को छिपाकर सरेनी पुलिस उसे अपना गुड़वर्क बता रही है!
आपको बताते चलें कि सरेनी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विगत माह से जनपद में हो रही भैंस चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत 12 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर सरेनी पुलिस द्वारा दोसड़का लालगंज की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप नंबर यूपी 71 बीटी 2219 को सरांय बैरिहाखेड़ा चौराहे पर घेर कर रोका गया।
जिसमें दो भैंस व एक पड़वा जो बीती 9 जुलाई को ग्राम पूरे बाबू मजरे रालपुर थाना सरेनी से चोरी की गई थी। इस बाबत तीन अभियुक्तगणों अदनान उर्फ सय्यद नुमान (उम्र 23 वर्ष) पुत्र समीर रजा निवासी ग्राम बैरमपुर पोस्ट रारी थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर,राजकुमार उर्फ बाबा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम पल्टीखेड़ा थाना सरेनी रायबरेली व नाहर नट उर्फ राहुल (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रामचरन उर्फ भुलवा निवासी ग्राम चैन का पुरवा मजरे कुम्हौड़ा थाना लालगंज रायबरेली को रात्रि साढ़े आठ बजे गिरफ्तार किया गया।
तथा उनके दो साथी अलीम खान पुत्र सलीम निवासी ग्राम चक हैबतपुर थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर व सूरज नट पुत्र जयशंकर निवासी ग्राम पूरे दून मजरे हैबतपुर कलां थाना सरेनी जनपद रायबरेली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए अभियुक्तों से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए तथा तीनों अभियुक्तों के पास से नगद 20 हजार रुपये बरामद हुए।
जिनके द्वारा बरामद रुपयों व तमंचों के बारे में बताया गया कि बरामद रुपए डलमऊ थाना क्षेत्र से बीते 25 मार्च 2023 को ग्राम पुरे लालू मजरे हिंगामऊ व दिनांक 21 मार्च 2023 को ग्राम कटघर व दिनांक 30 मार्च 2023 को ग्राम काना चौराहा व दिनांक 7 जुलाई 2023 को ग्राम जहांगीराबाद से चोरी की गई। भैंसों को बेचा गया था। हम लोगों में बाकी रुपये खर्च हो गए। जो रुपये बरामद हुये उन्हीं भैंसों की विक्रय का है।
तमंचा कारतूस के बारे में बताया कि कभी-कभी चोरी करते समय गांव वाले जान जाते हैं और हम लोगों को पकड़ने का प्रयास करते हैं,तब हम लोग फायर करते हुए भाग जाते हैं। पकड़े गये अभियुक्तों का निम्न अपराधों में शामिल होना पाया गया जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत है,जिसके तहत अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरेनी पुलिस ने प्रेस नोट में जिस घटना का जिक्र किया है वह घटना बुधवार की नहीं बल्कि मंगलवार देर रात की है। जिन भैंसों की व बोलेरो पिकअप का जिक्र सरेनी पुलिस ने प्रेस नोट में किया है वह बोलेरो पिकअप यूपी 71 बीटी 2219 व दो भैंसों व एक पड़वा को पकड़े गए एक बोलेरो पिकअप चालक समेत ग्रामीणों द्वारा मंगलवार की देर रात सरेनी पुलिस को सौंप दिया गया था।
सरेनी पुलिस ने तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी सरांय बैरिहाखेड़ा चौराहे से दिखाई है जबकि हकीकत में मंगलवार की देर रात ग्रामीणों द्वारा तीन नहीं बल्कि एक अभियुक्त जो बोलेरो पिकअप का चालक था उसे ही लोन नदी के पुल के पास से पकड़ा था जिसे बाद में सरेनी पुलिस को सुपुर्द कर दिया था।
इस तरह मनगढंत खुलासे की क्षेत्र में चहुंओर निंदा हो रही है और लोग सरेनी पुलिस को झूठा व मक्कार तक भी कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सरेनी पुलिस अपने साथ-साथ विभाग की भी किरकिरी करा रही है!ग्रामीणों को मिलने वाला श्रेय सरेनी पुलिस स्वयं ले रही है और खुद की पीठ थपथपा स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
तो ऐसे हुआ था भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश
सरेनी और लालगंज क्षेत्र में हो रही भैंस चोरी से परेशान ग्रामीणों ने भैंस चोरी कर भाग रहे वाहन को मंगलवार की देर रात पकड़ लिया। वाहन में सवार चार बदमाश फायरिंग कर फरार होने में कामयाब रहे,लेकिन बोलेरो पिकअप वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
दरअसल सरेनी क्षेत्र के बेनीमाधवगंज के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन लदी तीन भैंसों को देखकर कार से और बाइक से युवकों ने पीछा किया,जिसके बाद भैंस चोर वाहन में सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग भी की,लेकिन उसके बावजूद भी युवक कार से बोलेरो पिकअप वाहन का पीछा करते हैं,कई जगह भैंस चोर वाहन से कार में टक्कर भी मारी गई,जिससे कार के परखच्चे भी उड़ गए।
कार में सवार युवकों ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी। बेनीमाधवगंज,गेगासो क्रॉसिंग सरांय बैरिहाखेड़ा,चौरहिया, मीठापुर,रानीखेड़ा होते हुए वाहन खजूरगांव रघुनाथगंज लोन नदी के पुल होते हुए हाता गांव पहुंचा। युवकों की आवाज सुनकर हाता गांव के ग्रामीण अपने घरों से निकल पड़े और वाहन को घेर लिया।
जिसके बाद फिर खजूरगांव की तरफ भागते हुए वाहन जाने लगा लेकिन लोन नदी के पुल के पास गड्ढा होने के चलते भैंस चोर वाहन फंस गया। जिसके बाद भैंस चोर वाहन में सवार चालक को पकड़ लिया गया। भागते समय बदमाश रास्ते में कई जगह भैंस चोर वाहन को बैक कर युवकों की कार में टक्कर मारी गयी।
रानीखेड़ा के पास फायरिंग करते हुए जंगल की ओर 4 बदमाश फरार हो गए,लेकिन ग्रामीणों ने कार सवार युवकों का साथ देते हुए भैंस चोर वाहन के चालक को पकड़़ लिया।
वहीं भैंस चोर वाहन की सूचना पाकर पीछा कर रहे डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में लालगंज पुलिस के पहंचने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी हाल में ही 4 लाख रुपये लेकर लालगंज पुलिस ने भैंस चोर गिरोह को छोड़़ दिया था।
इसलिए ग्रामीणों की मांग थी सरेनी कोतवाली पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करे,जिससे क्षेत्र में अन्य चोरी समेत भैंस चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके। बाद में पकड़ा गया भैंस चोर वाहन (बोलेरो पिकअप नंबर यूपी 71 बीटी 2219) चालक को मय भैंसों के साथ सरेनी पुलिस को सौंप दिया गया।
- भैंस चोर गिरोह के भंडाफोड़ पर अपनी पीठ थपथपा रही सरेनी पुलिससंदीप कुमार फिजा