मंडी आढ़ती की दुकान से 3 लाख की अदरक चोरी, बंद कैमरे, सोते रहे सुरक्षा गार्ड

68

बन्द कैमरों से मंडी की निगरानी, चोरी की घटना के बाद हुआ खुलासा

लालगंज, रायबरेली। कोतवाली से चंद कदम।की दूरी पर बने कृषि उत्पादन मंडी समिति में आढ़ती की दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की अदरक चोरी कर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।

जानकारी के अनुसार मंडी में रहमत अली निवासी बहाई की आढत की दुकान है, बीती रात दुकान में रखी 43 बोरी अदरक चोरी हो गई। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

चोरी की सूचना पर मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा और जिला अध्यक्ष रोहित सोनी पहुंचे और पुलिस की सूचना के साथ मंडी के अधिकारियों से वार्ता की।

विवेक शर्मा ने कहा कि मंडी समिति के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से ऐसी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है निश्चय ही मंडी समिति परिसर में फर्जी तरीके से वसूली के कारण दोनों मेन गेट के कैमरे बंद कर दिए जाते हैं। जिससे वहां पर तैनात गार्ड मंडी इंस्पेक्टर गलत तरीके से वसूली का कार्य करते हैं।

शाम को दोनों गेट बंद हो जाने के बावजूद चोरी होना मंडी समिति के कर्मचारियों की शिथिलता एवं घोर लापरवाही का प्रमाण है। मंडी समिति के अध्यक्ष सुरेश सोनकर ने कहा कि मंडी समिति के अंदर लगातार कई मोटर साइकिलें और किसानों के साथ जेब कतरी जैसे कई मामले हो चुके हैं।

लेकिन मंडी समिति के अधिकारियों के कानों में जरा सा जूं नहीं रेंगा चोरी की घटनाओं से मंडी के अंदर व्यापारियों में आक्रोश व्यापारियों ने बताया कि मंडी के अंदर किसानों की मोटरसाइकिल व साइकिलें चोरी होना आम बात है, लेकिन मंडी के अंदर से लगें सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड इनको भनक तक नहीं लगी बेखौफ चोर मंडी से माल लेकर रफूचक्कर हो गए।

मंडी से लाखों की चोरी हो जाना इस पर सवालिया निशान खड़ा होता है। मंडी सचिव रविंद्र यादव ने बताया कि मंडी में छः गार्ड तैनात जिसमें चोरी वाली रात्रि में दो गार्ड तैनात रहे जेबी सिंह व वीरेंद्र कुमार की सुरक्षा ड्यूटी थी परिसर में लगे छः सीसीटीवी कैमरे कुछ चल रहे कुछ आंधी, बारिश की वजह से खराब हो गए मामले की जांच पड़ताल की जा रही पीड़ित व्यवसाई ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया।

  • संदीप कुमार फिजा
Click