डलमऊ रायबरेली – मकर संक्रांति महापर्व के अवसर पर भक्तों ने सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही कड़कड़ाती ठंड में सुबह से हर हर गंगे के जयकारो के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की ।सुबह भोर से ही जनपद एवं गैर जनपदों से आए स्नार्थियों ने गंगा मैया की के जयकारे लगाते हुए डलमऊ गंगा तट पहुंचकर गंगा स्नान किया और वहां पर स्थित मंदिरों एवं शिवालियों में दर्शन पूजन किया।
गंगा स्नान के लिए डलमऊ गंगा तट के वीआईपी घाट,सड़क घाट,महावीरन घाट ,रानी शिवाला घाट ,पथवारी घाट सहित दर्जनों घाटों पर श्रद्धालुओं की बाहरी भीड़ दिखाई पड़ी श्रद्धालुओं ने स्नान दर्शन पूजन के पश्चात पुरोहितों को खिचड़ी, घी ,गुड़ ,तिल आदि का दान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मान्यता है मकर संक्रांति वाले दिन लोगों के गंगा में डुबकी लगाने और दान करने से लोगों को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है और इंसान को जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है।बड़ा मठ के स्वामी दिव्यानंद जी ने बताया कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है इस दिन स्नान,के साथ ही भगवान सूर्य की पूजा करने का बड़ा ही महत्व है इस दिन सूर्य अपनी दिशा बदलता है पुराण के अनुसार मकर संक्रांति में दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान सूर्य को लाल कपड़े, तिल, घी ,गुड़ एवं खिचड़ी का दान शुभ माना जाता है जिससे पुण्य की प्राप्ति होती है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
मकर संक्रांति महापर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Click