बिल्डिंग के प्रोपराइटर के खिलाफ प्राधिकरण सचिव ने दर्ज कराई रिपोर्ट।
अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ नियावां स्थित मछली मंडी के पास बनी एक अवैध मार्केट बुलडोजर लगाकर ढ़हा दिया गया। इस दौरान मार्केट के प्रोपराइटर द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जाता है प्राधिकरण के चेयरमैन कमिश्नर की कोर्ट से फैसले के बाद प्राधिकरण यह कार्रवाई की गयी। थाना कैंट के मछली मंडी के पास बनी अवैध मार्केट प्रेम सोनी की बताई जा रही है। नियावां चौराहा से जमथरा घाट जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होना है और मार्केट नाले के पास बनी है। जिसके चलते यह कार्रवाई की गयी। अवैध बिल्डिंग खाली कराने की नोटिस देने गए प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया गया जिसके बाद सचिव सत्येंद्र सिंह ने कैंट थाने में बिल्डिंग के प्रोपराइटर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
मछली मंडी में बने अवैध मार्केट पर चला बुलडोजर
Click