MP Board 10th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. जो परीक्षार्थी मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साईट पर चेक कर सकेंगे.
मीडिया में ऐसी खबर है कि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 22 जून को घोषित किया जा सकता है. लॉकडाउन के पूर्व हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है.
विदित हो कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से प्रारंभ हुई थी जो कि 27 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यह परीक्षा बीच में ही स्थगित कर दी गई. एमपी बोर्ड 10वीं की शेष परीक्षाओं को सरकार ने न आयोजित करवाने का पहले ही फैसला ले चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि MP Board 10वीं की मेरिट लिस्ट बनाते समय केवल उन परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा जो कोरोना महामारी और लॉकडाउन के पहले पूरी कर ली गई थी.
बतादें कि MP Board ने 10वीं का रिजल्ट तैयार करते समय उन्ही परीक्षाओं को आधार बनाएगा जिन विषयों की परीक्षाएं मार्च 2020 के महीन में आयोजित हो गईं थी.