वाराणसी। राजातालाब , मनरेगा मजदूर यूनियन कार्यालय सह सिलाई केंद्र का शाहंशाहपुर पंचायत में आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर कार्यालय व सिलाई केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि कई गाँव में यूनियन काम कर रहा है। जिसके द्वारा मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूर एवं दिहाड़ी मजदूर के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई का प्रशिक्षण भी निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
जिससे उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने का बल मिलेगा तथा समाज के दबे कुचले लोगों का चौमुखी विकास होगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका इलाज एवं जांच भी कराने के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित भी कराया जाता।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। क्योंकि हिंदुस्तान का जो आबादी है वह अधिक से अधिक गांव में बसता है। और गांव हिंदुस्तान का ह्रदय है। संचालन राजकुमार गुप्ता व रेनू पटेल ने किया।
इस मौक़े पर डा महेंद्र सिंह पटेल, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार भारती, कुलबुल भारती, राजेश प्रजापति, रेनु, श्रद्धा, पूजा, रीना, प्रियंका, मुहम्मद अनवर, संजीव सिंह, राजकुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
● राजकुमार गुप्ता