महंत की चौथी पुण्यतिथि पर संतों ने किया नमन

13

अयोध्या लक्ष्मण घाट अयोध्या स्थित नया मंदिर शीश महल के  अनंत विभूषित श्री श्री 1008 पूर्व महंत सिया शरण जी महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि पर संतों और हिंदूवादी संगठनों द्वारा नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर वर्तमान महंत आचार्य राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा जी महाराज ने बताया कि उनके गुरु महंत सिया शरण जी महाराज कि यह चौथी पुण्यतिथि है, जिसे प्रत्येक वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया जाता है, इस अवसर पर उपस्थित संतो भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी भोजन कार्यक्रम में लोगों ने प्रसाद चखा, महंथ सिया किशोरी शरण जी महाराज के चित्र पर करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि महंत जी हिंदू हितों के लिए सदैव समर्पित रहे अपनी वाणी और विचारों के माध्यम से वे सदैव हम सबके प्रेरणा स्रोत बने रहें।

हिंदू हितों की लिए उनकी भावना और कार्यों के लिए हिंदू समाज सदैव  रहेगा पुण्यतिथि पर सियारामकिला के महंत करूणानिधान शरण, तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य, राम हर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास, हनुमत हरिराम सदन के महंत राम लाेचन शरण, हनुमत सदन के महंत अवध किशाेर शरण, कनक महल महंत सीताराम दास महात्यागी, महंत रामभद्र शरण, साकेत भवन के महंत प्रिया प्रीतम शरण, गया मंदिर महंत केदार दास, गहाेई मंदिर महंत राम लखन शरण, हनुमत केलकुंज महंत महावीर शरण, बधाई भवन महंत राजीव लाेचन शरण, शेषावतार मंदिर के महंत अशोक दास, विद्याभूषण शरण, हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास, संजय शुक्ला, संतदास, सूरज दास प्रियांशु तिवारी अवनीश शास्त्री जितेंद्र कुमार आदि संत-महंत, भक्तजन माैजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click