महापर्व पर तीर्थ नगरी में हत्या से सनसनी

185

सुबह पांच बजे शिवरामपुर रोड पर दो हमलावरों ने की अधेड़ की हत्या

– हमलावर मोटर साइकिल छोड़कर भागे

चित्रकूट। मंगलवार को सीतापुर चौकी क्षेत्र में तड़के सुबह लगभग 5 बजे कौशाम्बी जिले के रहने वाले अधेड़ की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भाद्रपद अमावस्या महापर्व होने के कारण लोगों को तीर्थनगरी में न घुसने देने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल होने के बाद भी इस जघन्य हत्या से लोग पुलिस पर तरह- तरह के सवाल खड़े कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कस्बे के मूल निवासी अर्जुन दिवाकर (55) पिछले चार महीने से सीतापुर में शिवरामपुर फोर लेन पर श्यामा देवी के मकान पर अपने दामाद के साथ रहते थे। उनके दामाद समीपवर्ती बिजली के प्लांट पर काम करते थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह 5 बजे बाइक सवार दो लोग आए और घर मे घुसकर धारदार हथियारों से मारकर अर्जुन की हत्या कर दी। अर्जुन की चीखें सुनकर मोहल्ले के लोग आए तो हमलावर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। मोहल्ले के कुछ लोगो ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ नही पाए। पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस के जवान लगभग एक घण्टे बाद पहुँचे। इसी दौरान रात की ड्यूटी करने वाला दामाद सोनपाल आया।पुलिस के जवान उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए है। फिलहाल इस हत्या के बाद तीर्थनगरी में दहशत का माहौल है। कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव रुद्र प्रसाद मिश्र, सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल आदि नेताओ ने कहा कि इस समय जिले में पुलिस का काम केवल अवैध वसूली करना है। सीतापुर में जगह जगह कच्ची शराब व अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है।अमावस्या पर चित्रकूटधाम आ रहे भक्तो को विनम्रता से रोकने की जगह बत्तमीजी की जा रही है। महापर्व होने के बाद हत्या होने के कारण निश्चय ही पुलिस की कार्यशैली की कलई खुल रही है।

Click