एक प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलता है 100 नए मंदिर बनाने के बराबर पुण्य लाभ – शैलेन्द्र अग्निहोत्री
रायबरेली, महाशिवरात्रि से पहले शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित प्राचीन पहलवान बीर बाबा शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कमेटी द्वारा निर्णय के बाद गुरुवार से प्रारंभ कर दिया गया है। प्राचीन मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए इसके जीर्णोद्धार का प्रयास पहलवान बीर बाबा शिव मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया है। कमेटी के मुख्य संरक्षक शैलेंद्र अग्निहोत्री (पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सरेनी व वरिष्ठ समाजसेवी) की देखरेख में अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष राजेश सिंह,महिला जिलाध्यक्ष रेनू सिंह,महामंत्री विमलेश मिश्रा,मुखिया घनश्याम,महेंद्र अग्रवाल,संरक्षक बब्बी शुक्ला आदि पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से महाशिवरात्रि से पहले जीर्णोद्धार का निर्णय लेते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्य संरक्षक श्री अग्निहोत्री ने बताया कि जीर्णोद्धार के जरिये मंदिर को भव्यता प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ श्री अग्निहोत्री ने कहा कि 100 नए मंदिर बनाने के बराबर पुण्य लाभ एक प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलता है। मंदिर का जीर्णोद्धार करना पुनीत कार्य है। मंदिरों का निर्माण और उनका रखरखाव करना,भगवान की भक्ति का एक तरीका है। मंदिरों का जीर्णोद्धार करने से मंदिरों की भव्यता और ईश्वरत्व का प्रतीक बना रहता है। अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी। उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार हम सभी की पहली प्राथमिकता है। महिला जिलाध्यक्ष रेनू सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण विगत 50 वर्षों पूर्व हुआ था परंतु कई वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रहे मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हुआ जो अब कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित कर जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जिले के आस्थावान भक्तों का भी बड़ा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा