अपने आशय का सौपा सीडीओ को ज्ञापन
रायबरेली। आज ब्लाक प्रमुख महासंघ की एक बैठक सत्येंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख महाराजगंज के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी व ब्लाक प्रमुख दीन शाह गौरा श्रीमती मीना पांडे ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार कोरोना की इस महामारी में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्यों में लगाते हुए उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं जिसके लिए रायबरेली प्रशासन के अधिकारी ग्राम पंचायतों के साथ-साथ मनरेगा के कुछ बड़े कार्य क्षेत्र पंचायतों के प्रस्ताव के आधार पर आवंटित किए जाएं जिससे निश्चित रूप से अलग अलग राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार का बड़ा अवसर प्राप्त होगा ! इसी क्रम में डलमऊ के ब्लाक प्रमुख राम बहादुर यादव ने कहा कि पूर्व के मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र पांडे ने आदेश जारी किया था कि मनरेगा दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र पंचायतों के प्रस्तावित कार्यों को मनरेगा के तहत समस्त विकासखंड अधिकारी कार्य को संपादित कराए ब्लॉक प्रमुख महाराजगंज सत्येंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में अमल कराने के लिए अनुरोध किया जाए साथ ही साथ शासन को भी इस संबंध में अवगत कराया जाए जगतपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरचंद बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद रायबरेली में कोरोना महामारी के दौरान रायबरेली पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग ने जो अनुकरणीय कार्य किए हैं इसके लिए उनका सम्मान होना चाहिए इस पर बैठक में मौजूद सभी ब्लाक प्रमुखों ने समर्थन जताया और कहा कि इस इसकी रूपरेखा तैयार करके इनको रोना योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा बैठक में उपस्थित सभी ब्लाक प्रमुखों का स्वागत अभिनंदन ब्लॉक प्रमुख महासंघ के प्रदेश मंत्री अनुराग पांडे ने करते हुए कहा कि आप सभी की इस सोच से कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का आत्मबल और बढ़ेगा जिससे आम जनमानस की और तत्परता से सेवा करेंगे । बैठक के बाद सभी संगठन के लोग मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहूंचे जहाँ उन्होंने अपने आशय का ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। इस अवसर पर सलवन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम सजीवन यादव, गौहनिया ब्लॉक के प्रमुख पंकज यादव,ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख कमलेश सिंह व सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।