महिला शिक्षिका ने हेड मास्टर पर क्यों लगाया कार में आगजनी करने का अरोप

296

रायबरेली--मील एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कालोनी में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक कार को अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया जिससे कार आधे से ज्यादा जलकर खाख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन स्वामी स्वेता त्रिवेदी ने बताया कि वो राही ब्लॉक के रतनसीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं बीती 10 मार्च को एमडीएम बनाने को लेकर हेडमास्टर मनोज कुमार गौड़ से मामूली विवाद हो गया था और मामला वही रफ़ा दफा भी हो गया था लेकिन महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया कि हेड मास्टर द्वारा रंजिश के कारण आज सुबह 5 बजे जान से मारने की नीयत से हेड मास्टर मनोज कुमार गौड़ ने मेरी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला शिक्षिका ने बताया कि जब तक वो कुछ समझ पाती तब तक कार आधे से ज्यादा जलकर खाख हो चुकी थी घटना के बाद महिला शिक्षिका ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं वही आरोपी शिक्षक से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही हैं वही इस मामले पर जब सीओ सिटी से बातचीत करी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलते ही जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।आखिर क्या है सच ये तो जाँच के बाद ही साफ हो पाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click