माधौगढ़ ब्लॉक में हुई समवर्ती सोशल आडिट विषयक सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

13

रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन (यूपी) । जनपद जालौन के माधौगढ़ ब्लॉक में आज विकासखंड अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में समवर्ती सोशल आडिट विषयक सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिसमे अधिकारियों के द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं ऑडिट को ग्राम कार्य के बारे में समझाया गया बिंदुओं ग्राम पंचायत की कुल आबादी ,ग्राम में मनरेगा पंजीकरण एवं जॉब कार्ड की संख्या,ग्राम पंचायत में कुल कितना कार्य हुआ,मनरेगा के द्वारा ग्राम में कितना कार्य हुआ, मनरेगा के अंतर्गत कुल व्यय, ग्राम पंचायत में पूर्ण कार्य कराया गया, सृजित कुल मानव दिवस, ग्राम पंचायत में कार्यो पर मजदूरों की मजदूरी के भुगतान हुआ या नही, सामग्री कार्य पर कुल व्यय की धनराशि, इन्ही बिंदुओं पर ऑडिट को समझाया गया एवं ग्राम प्रधान के द्वारा प्रवासी मजदूरों को मजदूरी का पूर्ण भुगतान हो रहा या नही एवं ऑडिट को बताया गया कि अब प्रधान के यहाँ कि तीन दिन नही बल्कि 1एक दिन ही जाना है और आपको एक दिन में केवल 200 रुपये भुगतान किए जाएगा एवं चार सदस्यों की टीम नही बल्कि 2 सदस्यों की टीम ही बनेगी। एवं कोरोना महामारी में दिए गए निर्देशों का पालन जरूर करे एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रवासी मजदूरों को मजदूरी मिली या नही ओर ग्राम में कितने प्रवासी मजदूर है।

इस मौके पर विकासखंड अधिकारी दीपक कुमार कुसुम निर्जन विकासखंड कोंच सोशल ऑडिट , चंद्रमुखी कोडिनेटर विकासखंड माधौगढ़

Click