अयोध्या। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा सोमवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संरक्षा और यात्री सुविधा निरीक्षण के दो मुख्य मुद्दे हैं । उसमें जो भी सुधार हो सकता है उसको लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है।
प्लेटफार्म पर भारी भीड़ देखकर स्थानीय अधिकारों से वजह पूछी, गुजरात के सूरत जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस लेट होने की वजह से प्लेटफार्म पर रही भारी भीड़ रही। ट्रेन के लेट होने पर डीआरएम ने कहा, रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य होने के कारण ट्रेन लेट हो रही है। जहां पर सिंगल लाइन है उसका असर आने वाली ट्रेन पर भी पड़ता है।
उन्होंने कहा कि लेट हुई ट्रेन का समय मेकअप करने का प्रयास होगा। डीआरएम ने बताया कि मार्च 2024 तक अकबरपुर बाराबंकी रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
डीआरएम ने बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का डीपीआर बनाया जा रहा है। यह डीपीआर राइट्स बना रही है। डीपीआर इसी महीने के अंत तक प्रधान कार्यालय को भेज दिया जाएगा। डीपीआर स्वीकृत होने के बाद अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य शुरू हो जाएगा।
- मनोज कुमार तिवारी