रिपोर्ट- shamsi rizvi
परशदेपुर(रायबरेली) मास्क को गंभीरता से ले,अपना जीवन बचाने के लिए प्रयोग करें न कि चालान से बचने के लिए उक्त बातें रायबरेली ज़िले के डीह थाने के थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने कहा उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों से अपील करी की मौजूदा समय में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार रखे हैं, इस बीमारी से अपने आप को और अपने परिवार को बचाने के लिए हमें खुद ही प्रयास करना और सतर्क रहना होगा। स्वास्थ्य विभाग की सलाह और शासन के निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक समय मास्क लगाना, एक दूसरे से 2 गज की दूरी सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना, अपने हाथों को धोते रहना और अपने घरों को समय समय पर सैनिटाइज करते रहना जरूरी है। शासन के द्वारा जारी निर्देशो को देखते हुए शासन द्वारा निर्धारित दुकाने ही खोले इसके अलावा कोई दुकान न खोली जाय।
हमें अपने घर के आस-पास और गली मोहल्ला में स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना है।
लॉक डाउन की वजह से हम मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं, इस समय आपसी सहयोग, साहस की नितांत आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि सब लोग इस वैश्विक महामारी के संबंध में जारी किये गये दिशा निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करें। घरों में रहे, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और प्रशासनिक कार्यवाही से भी बचें। कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही भयानक है, इसे हल्के में न लें। अगर आपको खांसी, बुखार या जुकाम जैसी कोई भी समस्या होती है, तो सरकार द्वारा जारी किए गये हेल्पलाइन नंबर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से जानकारी लेते रहें।
मास्क को गंभीरता से ले, जीवन बचाने के लिये प्रयोग करे न कि चालान से बचने के लिये: राकेश सिंह यादव
Click