मुख्यमंत्री के निगरानी वाले कामों में नहीं बर्दाश्त होगी लापरवाही: डीएम

36

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बिंदुओ तथा 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने स्वदेश दर्शन योजना पशु चिकित्सालय का निर्माण राजकीय हाई स्कूल इटवा डुडैला शूरसेन व हन्ना विनैका पेयजल योजना राजकीय महाविद्यालय पाही राजकीय हाई स्कूल ऐलहा बड़ी मडैयनटिकरा सेतुओ का निर्माण राम मनोहर लोहिया प्रेक्षाग्रह बाल एवं महिला संप्रेक्षण गृह रसिन बांध परियोजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा शहरी मार्गों का चौड़ीकरण त्वरित आर्थिक विकास योजना सड़कों का निर्माण क्रिटिकल गैप्स पशु आश्रय केंद्रों का निर्माण परिक्रमा मार्ग पर अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण सड़कों की गड्ढा मुक्ति नगरपालिका के विस्तारीकरण साफ-सफाई एवं ड्रेनेज तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था एलईडी लाइट धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे के निकट वृक्षारोपण टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण चोपड़ा तालाब का निर्माण रामघाट में आरती स्थल में लाइट प्लेटफॉर्म साउंड सिस्टम लेजर शो आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंहतथा राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए कि जो परिक्रमा पथ पर सेड अधूरे हैं उसे तत्काल पूर्ण कराएं और जहां पर पत्थर व नाली टूटी है उसे 2 दिन के अंदर ठीक करा दिया जाए। चोपड़ा तालाब के कार्य को तेजी से कराएं आरती स्थल रामघाट के कार्यों को पूर्ण कराकर उसका शुभारंभ कराएं उन्होंने सड़कों के रखरखाव व गड्ढा मुक्ति पर कहा कि जो कमेटी जांच हेतु बनाई गई थी जिन कमेटी के अधिकारियों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है उनसे जवाब तलब किया जाए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निरीक्षण के बिंदु पर जो प्रगति हुई है उसकी आख्या उपलब्ध कराएं ताकि शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके क्रिटिकल कैप्स योजना में जिन जिन विभागों को धनराशि विकास कार्य हेतु दी गई थी वह तत्काल उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि टीम गठित करके क्रिटिकल गैप्स के कार्यों की तकनीकी जांच अवश्य करा ली जाए उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों में भूमि संबंधी विवाद है उसमें संबंधित उप जिलाधिकारी से संपर्क करके संबंधित विभाग निस्तारण कराएं तथा जिन विभागों की प्रगति शून्य है उन पर प्रगति लाएं धनराशि प्राप्त है तो कार्य तत्काल शुरू करा दें अगर धनराशि कार्यों की प्राप्त नहीं है तो शासन को मेरी तरफ से पत्र भेजा जाए उन्होंने सभी कारदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि अपने अपने विकास कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराएं विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए नहीं तो मैं संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा जो भी विकास कार्य कराए गए हैं इनकी एक कमेटी गठित करके तकनीकी जांच अवश्य करा ली जाए मंदाकिनी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि लक्ष्मण पहाड़ी पर लाइट वा साउंड की व्यवस्था कराएं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करा लिया जाए।

अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश कुमार नायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click