अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि. आमजन को जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर आज के समय में मतदान करने की जरुरत है। रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘देख सपाई बिटिया घबराई’. महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी धर्मावलंबी बिना जाति और पंथ के भेदभाव से ऊपर उठकर संगम में स्नान कर रहे हैं।
मां गंगा और भगवान प्रयागराज का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. संगम का संदेश है – एकता से ही देश अखंड रहेगा. लेकिन जातिवाद और परिवारवाद इस एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती हैं. मैं यहां इन्हीं चुनौतियों पर प्रहार करने आया हूं. लोग देशवासियों को जातियों में विभक्त कर वोट लेना जानते हैं लेकिन मैं एकता का संदेश देता हूं जाति धर्म संप्रदाय में बटकर हम सभी लोग सुखी नहीं रह सकते। जातियों एवं संप्रदाय में बाट कर सत्ता हासिल करने वाले नेता ही सत्ता हासिल कर खुश व अपना विकास कर सकते हैं। आप सभी लोग कमल के फुल के बटन को याद रखिए और जब वोट डालने जाइए तो यह जरूर सोचिए कि इस बार हम बाटेंगे नहीं। और भारी मतों से चंद्रभानु पासवान को विजई बनाएंगे।
जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति आपके विकास में बाधा मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति आपके विकास में बाधा है. यह राजनीति आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करती है. कुछ लोग केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं, जनता की नहीं. उन्होंने कभी किसी दलित, वंचित या पिछड़ी जाति के व्यक्ति का उत्थान नहीं किया. याद करिए, अयोध्या जनपद का पुराना नाम अंबेडकर नगर था. यहीं स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया पैदा हुए थे. उन्होंने कहा था कि संपत्ति के चक्कर में पड़े लोग समाजवादी नहीं हो सकते. आज के समाजवादी संपत्ति के पीछे पड़े हैं. वे हर जगह कब्जा कर लेते हैं, अपराधियों और माफियाओं को बचाते हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला कहा- आमजन की नहीं, सिर्फ अपने परिवार की चिंता
Click