सोशल मीडिया का प्रयोग कर मांगी 2 लाख की रंगदारी, अभियुक्त 24 घंटे में दबोचा गया
कोतवाल अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी, एसओजी ने भी निभाई अहम भूमिका
रायबरेली – सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अभियुक्त ने सर्विलेंस प्रणाली को चकमा देने के लिए व्हाट्सएप के जरिए दो लाख की रंगदारी मांगी। ऐसा ना करने पर और पुलिस को सूचना देने पर फायरिंग करने व बेटे को जान से मारने की धमकी पीड़ित को दी। लेकिन 24 घंटे के अंदर सदर कोतवाल अतुल सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सर्विलेंस तकनीक, इंटेलिजेंट कलेक्शन व मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में रत्नेश सोनकर पुत्र रमेश सोनकर निवासी जफरनगर रायबरेली ने बताया कि उसने नए नंबर से व्हाट्सएप पर अकाउंट बना कर दो लाख की रंगदारी मांगी थी ऐसा न करने पर पीड़ित पर फायरिंग और बेटे को मार देने की धमकी भी दी थी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट