मेरी माटी मेरा देश और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत

49

महराजगंज, रायबरेली। मेरी माटी मेरा देश और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत महराजगंज क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय कुबना के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कक्षा 6 में पढ़ रहे वैभव सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद की भूमिका निभाई, वहीं कक्षा 7 की अनुप्रिया सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई। बच्चे रैली निकाल कर अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज, कंपोजिट विद्यालय महराजगंज के बच्चों ने भी महापुरुषों की याद में झांकी निकाली।

शिक्षिका शालिनी पांडेय ने ने बताया कि विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षिका अर्चना, अंजू लता, पूजा, मीरा देवी, पूनम देवी, मीना श्रीवास्तव, प्रभारी प्रधानाध्यापिका माधुरी मिश्रा, शिक्षक विवेक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click