डॉ. यामिनी ने गरीब बच्चों पर खर्च किया अपना पहला वेतन

14

वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र के कचनार गांव की डॉ. यामिनी पटेल ने मकर सक्रांति को नौकरी का पहला वेतन गांव और क्षेत्र के बच्चों के ऊपर खर्च किया।

डॉक्टर यामिनी कचनार गांव की रहने वाली हैं। पिछले महीने उनका चयन कानपुर राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता के रूप में हुआ है। वह खुद अत्यंत छोटे किसान परिवार से हैं और कठिन परिस्थिति से अपनी मंजिल प्राप्त की।

डॉ यामिनी सिंह ने बताया कि उनके किसान पिता ओमप्रकाश सिंह का सपना था कि बेटी पढ़ लिखकर कुछ करें। उसके लिए मैंने दिन रात मेहनत किया और दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की।

यामिनी ने बच्चों को खिचड़ी खिलाकर और नए वस्त्र, पतंग आदि देकर अपना पहला वेतन खर्च किया। इस दौरान मनोज पटेल, ओमप्रकाश सिंह, विवेक पटेल, राजकुमार गुप्ता, माइकल सोनकर, दीपक, विष्णु रहे। इन लोगों ने बच्चों को भोजन परोसा।

Click