मौहारी में आयोजित हुआ कोरोना जागरूकता स्वास्थ्य शिविर

51

गांववासियों से पालीथिन का बहिष्कार करने का आहवान , कपडे़ के थैले किए गए वितरि

कुलपहाड ( महोबा ) महिलाओं को कोरोना के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ग्राम मौहारी में कोरोना जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

दिल्ली के स्वयंसेवी संगठन डब्ल्यू मार्स द्वारा आयोजित इस शिविर में डा. दीपिका प्रकाश ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। संस्था के सदस्य डा. ए पी वर्मा ने गांववासियों को कचरा प्रबंधन , प्लास्टिक कचरे की रीसाईक्लिंग व गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उपायों पर चरचा की।

गांव के कोरोना योद्धाओं सफाई कर्मी श्रीमती शिवरानी , स्वास्थ्य सेवा के लिए डा. आत्मप्रकाश , ग्रामीण पुलिस इंचार्ज श्रीबाबू सिंह , एवं प्रगतिशील बुजुर्ग आित्य कुमार तिवारी का सम्मान किया गया . ग्राम प्रधान रामरतन पटेल ने गांववासियों से पालिथिन के इस्तेमाल को बंद करने की अपील की व उन्हें कपडे के थैले वितरित किए। इस अवसर पर बच्चों की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था की प्रमुख दीपाली सिन्हा ने आनलाइन अपनी बात गांववासियों के समक्ष रखी एवं कचरा प्रबंधन व कोरोना से बचाव के बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम को संपादित कराने में श्याम , ब्रजेन्द्र व शुभम का सराहनीय सहयोग रहा।

Click