रिपोर्ट – एडवोकेट अशोक यादव
महाराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के थुलवांसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पहले रिश्तेदारी में आया युवक शनिवार को नैय्या नाला में नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया था। जिले व स्थानीय गोताखोरों की रात तक काफी कोशिशें करने के बाद भी डूबे युवक का शव नहीं मिला था। रविवार की सुबह अहिरन कोड़रा मजरे पिंडारी खुर्द के पास नैय्या नाला में डूबे युवक हिमांशु उर्फ अंशू (18) का शव तैरता हुआ मिला।परिजन आनन फानन शव को नैय्या नाला से निकालकर रुकुनपुर ले आये। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि रसूलपुर खंभान मजरे समरहदा, थाना मिल एरिया मामा के यहां रह रहे हिमांशु उर्फ अंशु मौर्या (18) पुत्र भागीरथ मौर्या तीन दिन पहले अपने मामा की ससुराल रुकुनपुर थाना महराजगंज निवासी राम किशोर मौर्या के यहां आया था।शनिवार को दिन मे लगभग दो बजे रामकिशोर मौर्या के हमउम्र लड़के अरुण व तीन और लड़कों के साथ पूरे भोला मजरे बैखरा गांव के पास नैया नाला मे नहाने गया था, नहाते नहाते अंशू गहरे पानी मे डूब गया था।अंशू के डूबने की सूचना कोतवाली पुलिस व तहसील प्रशासन को दी गई।मौके पर पहुंचे सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, एस आई विकास चौधरी व पंकज राज शरद व पुलिसबल ने देर रात तक जिले व स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंशू के शव की खोजबीन शुरु कर दी। लेकिन अंधेरा होने व पानी का बहाव तेज होने से कामयाबी नहीं मिली। शनिवार की सुबह अंशू का शव अहिरन कोड़रा मजरे पिंडारी खुर्द के पास नैय्या नाला में परिजनों को तैरता हुआ मिला।शव मिलने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है।