वाराणसी की बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह को भी चुना गया है।
वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जिला बाल संरक्षण इकाई, जनपद वाराणसी की बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह को मिलेगा ‘मिशन शक्ति’ पुरस्कार। मिशन शक्ति 3.0 का शुभारंभ कार्यक्रम आज शनिवार 21 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी। इस अवसर पर प्रदेश की 75 ऐसी महिलाओं को चयनित किया गया है जिन्हें मिशन शक्ति के पूर्व के चरणों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मिशन शक्ति पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मिशन शक्ति के दौरान प्रदेश में अभियान का नेतृत्व करने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग से बरेली मंडल की उपनिदेशक श्री मती नीता अहिरवार और वाराणसी जनपद की बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह को भी चुना गया है।
राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट