रायबरेली के शिवम सिंह बढ़ाया मान कल यूपीपीसीएस का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें रायबरेली के शिवम सिंह ने 38 में रैंक हासिल कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया शिवम सिंह का यह पहला टाइम है और पहले ही अटेंड में उन्होंने यूपीपीसीएस में 38 में रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया शिवम सिंह बी टेक एमटेक और गेट क्वालीफाई किया है उसके बाद वह यूपी पीसीएस की तैयारी में जुट गया और पहले ही यूपीपीसीएस में 38 वी रैंक हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ाया उसे डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है उसके पिता रामनरेश सिंह विकास भवन के सामने फुटपाथ पर स्टेशनरी की दुकान है शिवम सिंह प्रगत पुरम का रहने वाला हाय उसका मूल निवास डलमऊ के पास पकरा का है रामनरेश सिंह ने बताया कि मेरे चाचा पहले आईपीएस रह चुके हैं अगर मेहनत किया जाए तो गरीबी क्या चीज है दुनिया की कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है यह बात साबित करते हो या शिवम सिंह ने यूपीपीसीएस में डिप्टी कलेक्टर का पद पाने के बाद सब को सच कर दिखाया शिवम सिंह ने बताया कि मेरे सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता एवं गुरुजनों का है शिवम सिंह दो भाई हैं उनके पिताजी राम नरेश रावत स्टेशनरी की दुकान चलाकर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और शिवम सिंह ने अपने पिताजी के सपने को साकार किया
रिपोट अभय प्रताप सिंह