रायबरेली – अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यदि एटीएम मशीन खराब हो या फिर कोई अन्य व्यक्ति रुपए निकालने को कहे तो उन्हें अपना एटीएम कार्ड कतई न दें। हो सकता है कि वो व्यक्ति आपके बैंक बैलेंस को पूरी तरह से बिगाड़ दे।ऐसा ही एक मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला जहां एस बी आई बैंक के एटीएम मशीन रूम में पहले से ऐ टीएम क्लोन मशीन लिए मौजूद एक युवक बार बार लोगो के एटीएम को किसी न किसी बहाने मशीन में छुआ रहा था जब कई बार ये हरकत युवक ने करी तो वहाँ मौजूद एक लड़के ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया पकड़े जाने के बाद वो भागने की कोशिश करने लगा लेकिन युवक को लोगो नव दबोचे रखा और उसके पास से एटीएम क्लोन मशीन भी बरामद करी युवक को लोगो ने तुरन्त कोतवाली ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जहाँ पुलिस ने पूछताछ कड़ाई से करी तो युवक ने अपने अन्य एक साथी का नाम लिया जिसपर पुलिस ने युवक के बताए गए पते से दूसरे युवक को भी उठा लिया पकड़े गए युवकों के पास से डीसीपी का भी फर्जी कार्ड बरामद किया है पकड़े गए युवक प्रतापगढ़ जिले के लालगंज आझारा के रहने वाले है दोनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है
एसएमएस आने पर पता चला कि एटीएम से पैसे निकल गए
खुद ही रहना होगा सजग
उल्लेखनीय है कि शहर में दूसरे के एटीएम कार्ड से रुपए निकालना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पुलिस का ऐसे लोगो को पकड़ पाना सर दर्द बनता जा रहा है। इससे पहले भी दर्जनों लोग ऐसे गिरोह का शिकार बन चुके हैं। पुलिस की मानें तो लोग एटीएम का क्लोन बनाकर घटना को अंजाम देते हैं, जिसके लिए लोगों को खुद भी सजग रहना होगा।
कैमरे से होता है पिनकोड चोरी
गिरोह एटीएम रूम की छत पर एक खुफिया कैमरा फिट कर देता है। इस कैमरे की मदद से उपभोक्ता के पिनकोड को कैप्चर कर लिया जाता है।एटीएम का कोड पता चलते ही गिरोह कार्ड का क्लोन तैयार करने में जुट जाता है।
कैसे तैयार होता है एटीएम का क्लोन
क्लोन एटीएम से खाता खाली करने वाला गिरोह ज्यादातर सुनसान इलाकों में मौजूद एटीएम को अपना निशाना बनाते हैं। पहले एटीएम मशीन के कार्ड स्वैपिंग स्लॉट पर एक विशेष मैगनेटिक डिवाइस लगा दी जाती है। यह डिवाइस एटीएम कार्ड के बारकोड और चिप की सारी इंफॉर्मेशन को कॉपी कर लेती है। साथ ही डिवाइस में कार्ड का ब्लूप्रिंट तैयार हो जाता है। इसके अलावा एटीएम मशीन के कीपैड को सीपीयू और कार्ड रीडर से जोड़कर भी एटीएम की क्लोनिंग की जाती है। इसके बाद सॉफ्टवेयर की मदद से एटीएम का क्लोन तैयार कर लिया जाता है।
एटीएम से पैसा निकालते समय इन बातों का रखें ख्याल
-एटीएम रूम में अकेले ही प्रवेश करें।
-एटीएम से बाहर निकलने से पहले कैंसिल का बटन जरूर दबाएं।
-एटीएम की होम स्क्रीन आने के बाद ही एटीएम से बाहर निकलें।
-ट्रांजेक्शन स्लिप को लेकर ही बाहर निकलें।
-कार्ड खोने पर तुरंत बैंक को सूचना देकर उसे बंद कराएं।
-समय-समय पर एटीएम पिन बदलते रहें।
-किसी दूसरे को अपना कार्ड प्रयोग न करने दें।
-एटीएम ठीक से काम न करने पर बैंक को तुरंत सूचित करें।
-समय-समय पर एकाउंट बैलेंस चेक करते रहें।
-बैंकिंग ट्रांजेक्शन को एसएमएस एलर्ट के साथ जरूर जोड़ें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट