ये फाउंडेशन गरीब व ज़रूरतमन्दों तक पहुँचा रहा हर तरह की मदद

37

लखनऊ –चाइनीजसामानकेबहिष्कार “एवं “#कोरोनाआपदाजागरूकताअभियान” । आजकल की परिस्थितियों जिसमें प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है ऐसे हालात में दूर-दराज के गांव घर में काम करने वाली महिलाओं एवं झुग्गी में रहने वाले लोगों को आने वाले समय के लिए तैयार करने की आवश्यकता है ,जिससे इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।

इसी के मद्देनजर नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा समस्तीपुर, इंदिरा नगर क्षेत्र के 100 लोगों में मास्क ,साबुन, सैनिटाइजर एवं खाने-पीने के सामान का वितरण किया गया ।
फाउंडेशन की अध्यक्षा गुंजनवर्मा एवं लखनऊ प्रभारी सीमाराय जी द्वारा लोगों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर के सही उपयोग के विषय में जानकारी दी गई । पिछले काफी समय से लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में फाउंडेशन के द्वारा यह वितरण किया जा रहा है।

भारत चाइना सीमा पर जो स्थितियां चल रही है उसके मद्देनजर फाउंडेशन द्वारा लोगों को चाइनीज सामान के बहिष्कार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है फाउंडेशन ने आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी इसकी बात कही है,
इस कार्यक्रम में श्यामा मल्ल जी, कंचन श्रीवास्तव जी ,गीता शर्मा जी ,ज्योति शिंगारी जी,शिखाजी ,नीतू जी ,मोना वर्मा जी ,रोली जैस्वाल जी,रिया यादव जी एवं सरुपा जी का भी पूरा योगदान रहा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click