रिपोर्ट- अनुज मौर्य
गैंग बनाकर रंगदारी मांगने वाले 4 अभियुक्त अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार
हो रहे रेलवे दोहरीकरण कार्य में अभियुक्तों ने ठेकेदार को असलहे के बल पर धमकाया था
रायबरेली – जनपद में अमन-चैन खराब करने की कोशिश एक बार फिर से नाकामयाब हो गई है। चार अभियुक्तों ने मिल एरिया क्षेत्र के सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास हो रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य में मिट्टी भराई का काम करने वाले ठेकेदार संजय उर्फ कल्लू सिंह को रंगदारी के लिए धमकाया और उसके साथ मारपीट की थी। किरण हाल में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अति संवेदनशील घटनाक्रम पर पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी जो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर बृहस्पतिवार को सर्वोदय नगर क्रॉसिंग के पास होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीमों ने कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें आलोक शुक्ला उर्फ राहुल शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी सर्वोदय नगर रायबरेली, मनीष पांडे पुत्र नरसिंह नारायण पांडे निवासी सर्वोदय नगर रायबरेली, राहुल वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी निकट पीएसी कॉलोनी पहलवान वीर बाबा मंदिर रायबरेली, मोहित सिंह उर्फ गौरव सिंह पुत्र हरीश कुमार सिंह निवासी इंदिरा नगर रायबरेली थे। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह 22 मार्च को संगठित होकर अंकित सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी लालगंज रायबरेली के साथ गिरोह बंद होकर रंगदारी वसूलने के लिए सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे जहां पर रेलवे लाइन दोहरीकरण में मिट्टी भराई करने वाले संजय उर्फ कल्लू सिंह को रंगदारी के लिए धमकाया वह मौके पर बुलाया था रंगदारी ना मिलने पर उन लोगों ने उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी। अभियुक्तों में राहुल शुक्ला ने यह भी बताया कि वह लोग 26 दिसंबर 2020 को टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग रहे थे तभी ओवर ब्रिज हाईवे परशदेपुर रोड पर पुलिस टीम द्वारा बैरिया लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तुम वह लोग पुलिस टीम पर फायर करते हुए भाग निकले थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अभियुक्त अंकित सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय थाना मिल एरिया, अमरेश त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, संतोष सिंह एसओजी टीम रायबरेली व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।