महोबा, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रियंका दास नें राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, कैमरों आदि का जायजा लिया तथा सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम में आने जाने वाले रास्तों, पार्किंग व्यवस्था, बैरीकेटिंग, कैमरो की व्यवस्था, बिजली, पानी आदि की जानकारी लेते हुए समय से आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
राजकीय पालीटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम का प्रेक्षक ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं
Click