राजकीय महाविद्यालय चार साल बाद भी अधूरा

13

डीएम ने किया औचक निरीक्षण , तेजी से निर्माण कार्य की दी हिदायत

बेलाताल ( महोबा ) । डेढ साल में बनने वाले राजकीय महाविद्यालय का निर्माण चार वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है . जिले के आलाधिकारियों ने आज निर्माणाधीन महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया और ठेकेदार को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए .

गौरतलब है कि राजकीय डिग्री का 2015 – 16 से भवन निर्माण का काम शुरू हुआ था . ११ करोड की लागत से बनने वाला यह तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य लम्बे समय से बन्द चल रहा था .
गैस सिलेंडर स्टोर बेलाताल के समीप बन रहे महाविद्यालय भवन का काम अधूरा पड़ा हुआ है। बिल्डिंग का ढांचा तैयार कर दिया गया है .
काम बंद होने के बाद निर्माण सामग्री भी परिसर में ही पड़ी हुई है। बारिश और धूप के कारण सरियों में भी जंग लग चुकी है। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड महाविद्यालय का निर्माण करा रहा था .
एक माह पूर्व धन निर्गत होने के बाद काम पुन: शुरु हुआ है . निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने मौके पर पाया कि मिट्टीयुक्त बालू पडी है . तीन नंबर का ईटा लगाया जा रहा है . मौके पर विभागीय अधिकारी रहते नहीं है . डीएम ने जेई आनंद विश्वकर्मा , सुपरवाइजर राजेन्द्र को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गुणवत्ता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए . उन्होंने काम को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए . इस अवसर पर सीडीओ हीरा सिंह भी मौजूद थे .

Click