राजातालाब थाने में हुई बैठक में तय किया गया कि पुलिस, सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठन मिलकर यातायात व्यवस्था में सुधार की कवायद करेंगे।
वाराणसी: राजातालाब राजमार्ग की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जल्द ही पुलिस द्वारा सामाजिक और व्यापारी संगठनों के सहयोग से अव्यवस्थित खड़े ठेलों, आटो, अन्य वाहन को हटाया जाएगा। ठेलों की एक जगह व्यवस्थित बसाहट की जाएगी। बसाहट के बाद भी बीच ठेलों के सड़क पर खड़े होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। ठेला पटरी व्यापारी भी ट्रैफिक सुधार में सहयोग करेंगे। दुकानों के सामने की जगह खाली रखेंगे, ताकि वहां दुपहिया वाहन खड़े किए जा सकें।
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यह कयावद पुलिस, प्रशासन कर रहा है। राजातालाब थाने में हुई बैठक में तय किया गया कि पुलिस, सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठन मिलकर यातायात व्यवस्था में सुधार करेंगे। सबसे पहले ठेलों की बसाहट का काम स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। थाने में हुई बैठक में तय किया गया कि पुलिस, सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठन मिलकर यातायात व्यवस्था में सुधार करेंगे। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि राजमार्ग के अलावा पंचक्रोशी मार्ग, ला कालेज मार्ग और जन्सा रोड एवं राजमार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर जगह-जगह ठेले, आटो, अन्य वाहन खड़े होने से अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। वाहन निकलने में लोगों को परेशानी होती हैं।
थाना प्रभारी सुमित्रा देवी ने बताया कि कुछ समय तक ठेला व्यवसाइयों, वाहन चालकों को समझाया जाएगा। इसके बाद चालान बनाने की कार्रवाई करेंगें। इसके पहले उजाड़े गए ठेला पटरी व्यवसायियों ने केपीएस लान में बैठक कर अपने को व्यवस्थित करने की ज़ोरदार माँग रखी उसके पश्चात पदयात्रा निकाल कर राजातालाब तहसील जा रहे थे रास्ते में राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी ने आंदोलनकारियो रोककर उनकी समस्या सुनी और मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन लेकर समाधान कराने का ठोस आश्वासन दिया कि सभी पटरी व्यवसायियों को विनियमित किया जाएगा।
इस दौरान हिमाद्री ट्रस्ट के प्रमुख राजकुमार गुप्ता, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, रणजीत गुप्ता, अरून चौहान, अकबर खान, प्यारेलाल सोनकर, मुन्ना चौहान, शाहिद अली, दिनेश सोनकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
राजातालाब में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ठेला व्यवसायियों का होगा व्यवस्थित इंतजाम
Click