राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

380

सतांव(रायबरेली) – सतांव गन्ना काँटा मैदान में आयोजित हो रही पं०दीन दयाल उपाध्याय स्मृति अर्न्तप्रान्तीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच शुक्रवार को गढ़ी दूलारॉय और किशुनखेड़ा ऊँचाहार के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह ने फाईनल मैच को देख रहे हजारों दर्शकों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलती है और आगे जाकर वही युवा जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है।

फाईनल मुकाबला निर्धारित 15-15 ओवरों का खेला गया।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी किशुनखेड़ा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाये। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़ी दूलारॉय के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9.1 ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। 23 गेंदों में 49 रनों की बेहतरीन पारी के लिए गढ़ी दूलारॉय के ओपनर बल्लेबाज प्रफुल्ल यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरी प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रफुल्ल यादव ही मैन ऑफ द सीरीज चुने गये। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने विजेता टीम के कप्तान को 201000 रुपये की चेक व विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम के कप्तान को 121000 रुपये की चेक और ट्रॉफी प्रदान की। प्रफुल्ल यादव को मैन ऑफ द सीरीज के उपहार स्वरूप एक चमचमाती हीरों डीलक्स मोटरसाईकिल प्रदान की।


फाईनल मैच को देखने के लिए हजारों दर्शकों के साथ मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि राजनारायण तिवारी, कृष्णजीवन तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, राजेश बाजपेई, उदयभान सिंह, राकेश सिंह, पिण्टू शर्मा समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजक उमेश प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट करते हुए हर वर्ष प्रतियोगिता को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित कराने का विश्वास दिलाया।

पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने इसी प्रांगण में सतांव स्थित माँ गौरा-पार्वती मेला प्रांगण की जिला पंचायत की जमीन पर 2 करोड़ की लागत वाली एक हाईटेक नर्सरी का शिलान्यास भी किया। राज्यमंत्री ने बताया इस हाईटेक नर्सरी में उन्नव प्रजाति की पौध तैयार की जायेगी। इस नर्सरी से क्षेत्र ही नहीं दूर दराज के किसान अच्छी पौध से फल और सब्जियों की खेती कर अच्छी कमाई कर अपने जीवनस्तर को सुधार सकेंगें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click