रायबरेली के ऐहार गांव में गंगा एक्सप्रेस का किसानों ने किया विरोध

36

जमीन का की उचित मूल्य न मिलने पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

किसान नेता राजकिशोर सिंह बघेल के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पहुंचे डीएम की चौखट

रिपोर्ट-संदीप कुमार
मोबाइल-9451762086

रायबरेली में डीएम कार्यालय पहुंच कर की नारे बाजी और सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह को ज्ञापन दिया किसान नेता राजकिशोर से बातचीत में उन्होंने बताया गंगा एक्सप्रेस वे के लिए चल रही जमीन अधिग्रहण कार्रवाई में रेलकोच फैक्ट्री एरिया ऐहार गाव की जमीनो का मूल्यांकन सामान्य दर पर किया जा रहा जबकि रेलकोच फैक्ट्री ऐरिया के रेडियस की भूमि आद्यौगिक क्षेत्र में आती है और उसका उसी के अनूकूल मूल्यांकन किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि ऐहार ग्राम की जमीन लेकर रेलकोच फैक्ट्री इलाके भी भूमि व्यावसायिक घोषित है जिसको अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने स्वयं
मूल्यांकन सूची 2020 में एक आदेश में लिखा है कि रेलकोच फैक्ट्री व प्रमुख जिला मार्ग की दोनो तरफ ऐहार विकसित क्षेत्र माना जाएगा और इसकी भूमि की दर 11 हजार रूपये प्रतिवर्ग मीटर मानी जाएगी।श्री बघेल ने कहा कि डलमऊ तहसील प्रशासन ऐहार गांव की कीमती भूखंडों को औनेपौने दामोें में लिए जाने की सरकारी कार्रवाई चल रही है। ऐसी स्थित में किसान विरोध करेंगे। किसान नेता ने जिलाधिकारी से दर निर्धारण मे पुर्नविचार करने का आग्रह मांग की

Click