राष्ट्रीय कवि सम्मेलन को लेकर साहित्यकारों ने किया मंथन

7

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
लालगंज, प्रतापगढ़ः जिले की सण्डवा चण्डिका ब्लाक के जगदीशपुर स्थिति भीखम शाह पुरवा की बाग में होने वाले आगामी 23 फरवरी को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की सफलता को लेकर सोमवार को साहित्यकारों की यहां बैठक हुई। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 रणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कवि सम्मेलन को सफल बनाये जाने के लिए साहित्य प्रेमियों से आवाहन किया गया। रणजीत सिंह के मुताबिक कवि सम्मेलन में रामकेवल वर्मा, रामेश्वर सिंह निराश, रामबदन शुक्ल, राजेन्द्र शुक्ल, जया मिश्रा, लोकेश त्रिपाठी जैसे कई नामचीन कवि काव्य पाठ करेंगे।

छात्राओं ने निकाली साक्षरता पर जागरूकता रैली
फोटो: 01 एनएसएस शिविरार्थी छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
लालगंज,प्रतापगढ़: नगर स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पीजी कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय इकाई के संयुक्त शिविर में शिविरार्थियों द्वारा साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गयी। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के बीच ग्रामीणों को जागरूकता संदेश दिया गया। इसके तहत रैली में साफ सफाई और साक्षरता पर पूरे बंसी ग्रामसभा के लोगों को जागृत किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के तीनों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ अंबिकेश त्रिपाठी, डॉ बीना सिंह एवं डॉ सुरभि सिंह,रविकांत कौशल जी उपस्थित रहे।

Click