रिपोर्ट- अनूप सिंह
बछरावां ,रायबरेली, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान मानसी,द्वितीय स्थान तनू शर्मा, तृतीय स्थान पूजा चौधरी ने प्राप्त किया उत्कृष्ट योगदान के लिए सांत्वना पुरस्कार दीपांजलि यादव को दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एकता द्वितीय स्थान नैन्शी , तृतीय स्थान आर्यभट्ट को प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता प्रतियोगिता की निर्णायक चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव एवं डॉ सत्येंद्र सिंह राठौर रहे । भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव एवं एनसीसी एएनओ डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने निभायी।
इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवी राष्ट्र के गौरव हैं विभिन्न विधाओं में भी प्रवीण है।चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चित्र उकेरकर मंत्र मुक्त कर लिया है। भाषण प्रतियोगिता में विषय की गहराई राष्ट्रीयता के महानायक विवेकानंद जी के विलक्षण व्यक्तित्व की चर्चा कर युवा दिवस की सार्थकता का अनुपम उदाहरण दिया है।
चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती हैं।
इस कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस प्रभारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया और उन्होंने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर डॉ पीयूष, सुखबीर सिंह विजय ,अर्णव,राखी,नेहा, अतुलमणि, शालिनी आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।