-
प्रधानाचार्य ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
-
हैप्पी मॉडल स्कूल में रैंकर्स का सम्मान
वाराणसी। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्रायें परीक्षा परिणाम पाकर खुश नजर आए। विद्यालय के हेडमिस्ट्रेस और प्रधानाचार्य ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। बच्चे भी रिजल्ट पाकर प्रसन्न थे और चहक रहे थे। मौका था हैप्पी मॉडल स्कूल के कुरहुआ शाखा में रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन का।
इस मौके पर छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों ने आशीर्वाद दिया।प्रधानाचार्य प्रवीश कुमार सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत और परिश्रम से सफलता मिलती है।उन्होंने बच्चों से हताश निराश से दूर रहने और अनवरत पढ़ाई में लगे रहने की सीख दी।
इस अवसर पर उपनिदेशक विनोद पांडेय, हेडमिस्ट्रेस भूमिका शाही,शिक्षक जयप्रकाश, संगीत शिक्षक राहुल देव पंकज आदि उपस्थित रहे।विभिन्न कक्षाओं में रैंक प्राप्त करने वाले छात्राओं का सम्मान भी हुआ। छात्र पीयूष गौरव, मुस्कान,भानूप्रकाश, राहुल, दिव्या, ज्योति आदि छात्र छात्राएं कक्षा में स्थान प्राप्त कर खुश दिखे।
● राजकुमार गुप्ता