रिपोर्ट्स टुडे की कोरोना से बचने के लिये अपील

26

रिपोर्ट्स टुडे अपील करता है

  • चेन तोड़ें सुरक्षित रहें
  • कम से कम बाहर निकले
  • बहुत जरूरी हो तब ही घर छोड़ें
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कही न ले जाए
  • 60 साल के ऊपर बुजुर्गों को भी घर रहने की सलाह
  • अब तक नही बनी कोई एंटी डोज वैक्सीन
  • सावधानी ही है इस वायरस से बचाव
  • वायरस से घबराने की जरूरत नही
  • मृत्यु दर बहुत कम है
  • इसका फैलने और बढ़ने की स्पीड ज्यादा है
  • लोगो को जागरूक करें
  • ख़ुद सुरक्षित रहे और लोगो को भी रखें
  • खांसी बुखार आने पर जांच करवाएं
  • संक्रमित लोगो से दूरी बना कर रखे
  • संक्रमण की आशंका पर मास्क लगाए
  • बाहर से आने पर हाथ साबुन से धुले
  • सैनिटाइजर साथ रखें
  • लोगो को छूकर कम से कम बात करें
  • प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें
  • रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं
  • वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह
  • व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन न काटने का आग्रह
  • देशवासियों से सामान संग्रह न करने, Panic Buying न करने का आग्रह
  • आशंकाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह
Click