वाराणसी: राजातालाब (20/052021) क्षेत्र के कचनार, रानीबाजार, पंचक्रोशी मार्ग- जक्खिनी रोड व रथयात्रा मार्ग में लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।यहाँ स्थित लगभग दर्जनों घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के प्रभावित परिवारों ने बताया कि घरों में नालियां के पानी भर जाना आम बात हो गई हैं। ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। यहाँ रोड पर पानी भर जाने से रोड नाले का रूप धारण किया हुआ है। बरसात के चलते रोड का पता ही नहीं चल पाता। जिससे वाहन चालकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रहीं है। पानी इतना ज्यादा था कि यहाँ गाड़ियों का आना जाना मुश्किल हो गया। यहां के लोगों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा विगत दो साल पहले से ही पंचक्रोशी- जक्खिनी रोड पर मानक के विपरीत अधूरे नाली के कार्य करने से लोगों को परेशानी खड़ी कर दी है। सड़क में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे पड़े हुए हैं। उधर की पानी रोड पर आ जाने से सड़क मार्ग का पता ही नहीं चला पाता। जिससे सड़क के गड्ढों में पानी होने से और भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जो हादसे का कारण बन रहे है। यहां सड़क के दोनों किनारे आजतक नाली का निर्माण न होने से थोड़ी सी बारिश में ही सड़क तालाब बन रही है। सारा पानी घरों और दुकानो में घुस रहा है। जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस बारे में कोई सुध नही ले रहे हैं। स्थानीय निवासी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला समस्या जस की तस बनी हुई है।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी