लॉकडाउन! शादी टूटने से नाराज़ युवती ने की आत्महत्या

25
WhatsApp Image 2020-04-25 at 19.16.52
घटना स्थल पर जमा भीड़
कौशाम्बी| कोखराज थाना क्षेत्र के खलीलाबाद मोहल्ले में रहने वाली युवती ने ट्रेन से सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। शनिवार को हुयी घटना से परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने युवती की लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है |
मिली जानकारी के अनुसार भरवारी कसबे के खलीलाबाद मोहल्ले में रहने वाले मुंदर लाल की बेटी मंजू की शादी 17 मई को होनी थी। लॉक-डाउन के चलते मंजू की शादी की तारिख टल गई। उधर शादी की तारिख टल जाने से लड़के पक्ष के लोगो ने मंजू से शादी करने से इंकार कर दिया। शादी टूटने की जानकारी मंजू को हुयी तो उसे काफी गहरा सदमा लगा। दोपहर अचानक वह घर से बिना बताये कही चली गई। देर शाम लोगो ने उसकी लाश दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के किनारे पड़ी देखी। मंजू की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। घटना की सूचना पर कोखराज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक कोखराज राकेश तिवारी ने बताया, रेलवे लाइन के किनारे युवती की लाश मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी थी। मौके पर पहुंच पुलिस ने युवती की शिनाख्त मंजू पुत्री मुंदर लाल के रूप में की गई है। पूंछ-तांछ में परिवार के लोगो ने जानकारी मिली है कि युवती की 17 मई को शादी होनी थी जो लॉक-डाउन के चलते टल गई है। फिलहाल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। परिवार के लोगो यदि तहरीर देते है तो उसके अनुसार अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार
Click