शहर भर में धड़ल्ले से उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
रायबरेली– रसूख इतना की सारे नियम कानून जेब में रखकर चलते हैं महोदय अपनी गाड़ी में लाल और नीली बत्ती लगाकर शहर के उन मुख्य चौराहों से गुजरते हैं जिस पर ट्रैफिक पुलिस व थाने की पुलिस चाक-चौबंद में मौजूद रहती है यही नहीं इन गाड़ियों में सवारिया भी ढोई जाती है। ऐसा ही एक नजारा सिविल लाइन चौराहे पर कैद हो गया जब लाल बत्ती व नीली बत्ती लगी प्राइवेट गाड़ी सवारियों को पुलिसकर्मियों के सामने उतारने लगी लेकिन मौजूद पुलिसकर्मी खड़े देखते रह गए लेकिन इस पूरे मामले का वाक्या चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया प्राइवेट गाड़ियों में हूटर लगना, लाल बत्ती व नीली बत्ती, लगाकर अपने रसूख को कायम रखना नियमों कानूनों की धज्जियां उड़ा कर चलना लोगों का शौक व रुतबा बन गया है लेकिन चौराहों पर तैनात सुरक्षाकर्मी लाल व नीली बत्ती देख कर दो कदम पीछे हट जाते हैं कि कहीं साहब का पारा कही सातवें आसमान पर ना चल जाए और उसे सस्पेंड व वर्दी उतरवाने की धमकी ना दे डालें इसलिए अवैध रूप से चल रही लालबत्ती व नीली बत्ती लगी गाड़ियों को रोकने की किसी की हिम्मत नहीं होती है। शहर में ऐसे दर्जनों वाहन है जिन पर लाल बत्ती वा नीली बत्ती लगी होती है जो गैर कानूनी है लेकिन इस पर ना तो पुलिस के अधिकारी ध्यान देते हैं और ना ही अन्य संबंधित अधिकारी आम जनमानस पर कार्यवाही का चाबुक चलाने वाली रायबरेली पुलिस कब इन रसूखदारो पर कार्यवाही करेगी जो नियमों और मानकों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने जारी किए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बंध में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राइवेट वाहनों में लाल बत्ती नीली बत्ती लगाना अवैध हैं अगर प्राइवेट वाहन स्वामी नीली या लाल बत्ती लगाकर वाहन चला रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वही मैं सभी जिले के थानों को निर्देशित कर दिया हू।
अनुज मौर्य रिपोर्ट