लालगंज बाईपास ध्वस्त को लेकर फिर से युवा कांग्रेस करेगी चक्का जाम : राघवेंद्र सिंह

35

टोल टैक्स अवैध वसूली वसूली करना बंद करें

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । एक बार फिर रायबरेली युवा कांग्रेस ने रायबरेली बांदा टांडा मार्ग को लेकर चक्का जाम करेगी इसकी जानकारी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने दी । राघवेंद्र सिंह ने कहां 2 साल पूर्ण होने वाला है मगर रायबरेली बांदा टांडा ध्वस्त पड़ा है , फिर भी टोल टैक्स की अवैध वसूली बंद नहीं है। हाईवे मरम्मत नहीं कराया गया और टोल टैक्स भी लिया जा रहा है। इससे जनता में आक्रोश है। मगर सरकार और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। राघवेंद्र सिंह ने कई बार लालगंज तहसील में उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राज्यपाल महोदय जी को संबोधित ज्ञापन दे चुके हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ना ही कोई अधिकारी इस विषय पर ध्यान दें रहा है। युवा कांग्रेस ने कई बार इस मामले को अधिकारियों तक बात रखी मगर अब नहीं अब हम सब युवा कांग्रेस के साथी एक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य हुये है। जिसमें रायबरेली कानपुर बांदा मार्ग पर चक्का जाम करेगी युवा कांग्रेस जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी। जनता टोल टैक्स देते थक चुकी है ,अब नहीं । राघवेंद्र सिंह ने बताया ऐहार टोल टैक्स में आये दिन राहीगिरो से कर्मचारियो अभद्रता से बात करते हैं , टोल टैक्स ना देने पर राहीगीरो का कहना है जब हाईवे ध्वस्त है तो हम टोल टैक्स क्यों दें । मगर ये बात सरकार और अधिकारियों के समझ में नहीं आ रही है। युवा कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी । श्री सिंह ने कहां तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब और नहीं हम सब युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद सरकार और प्रशासन को बतायेगे जनता के साथ हम खड़े हैं । फर्जी वसूली नहीं होने देंगे , इसके लिए चाहे हमें जेल का रास्ता ना तय करना पड़े हम तैयार हैं। रोड पर युवा कांग्रेस का जल्द हुजुम देखने को मिलने वाला है हम अपनी ताकत से इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे।

Click