लूट एवं चोरी की घटना की फिराक में बैठे 4 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार

9

महोबा , पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा जनपद में लूट एवं चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व ऐसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा द्वारा गठित की गई पुलिस टीम ने एक अच्छा सराहनीय कार्य करते हुए लूट एवं चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे आपराधिक प्रवत्ति के 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अभियुक्त चोरी की घटना कारित करने के प्रयास में थे। इनके पास से अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, लोहे का सब्बल, लूट, चोरी करने के उपकरण सहित घटना में प्रयुक्त मो0सा0 एवं मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद हमीरपुर व जिले में पूर्व में भी लूट, चोरी, शस्त्र, अवैध शराब, गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। जनपदीय पुलिस की इस सफलता से जनपद में एक बड़ी घटना को होने से पूर्व रोका जा सका है। जिससे आमजनमानस में जनपदीय पुलिस के प्रति विश्वास की वृद्धि हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया है। हरीकिशन राजपूत उर्फ भूरा पुत्र परमेश्वरी दयाल उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम कुलेहड़ा थाना मझगवाँ जिला हमीरपुर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज, एक टार्च लाल व काला रंग की, एक मोबाइल फोन एप्पल रंग नीला, एक सौ रूपये नगद, प्रवीन राजपूत पुत्र हरी सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुलेहड़ा थाना मझगवाँ जिला हमीरपुर के कब्जे से एक लोहे की चाकू, एक चाभी का गुच्छा, निखिल राजपूत पुत्र देवेन्द्र राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ जिला हमीरपुर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज, एक लोहे का सब्बल, एक मोबाइल फोन रीयलमी रंग आसमानी व 50 रूपये नगद। आशीष राजपूत पुत्र धर्मेन्द्र राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ जिला हमीरपुर के कब्जे से। पेंचकस, एक प्लास, एक मोबाइल फोन रीयलमी रंग हल्का सिलवर व 10 रूपये नगद बरामद हुआ। एक मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स आशीष राजपूत के प्रपत्र मौजूद न होने के कारण अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click